Who we are

    इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा -प्रणाली का विकास करना हैं , जिसके द्वारा ऐसी युवा -पीढ़ी का निर्माण हो सके , जो हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो, शारीरिक , प्राणिक, मानसिक , बौद्धिक एवं अध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जी जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके और उसका जीवन ग्रामो ,वनों, गिरिकंदराओं एवं झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन-दुखी , आभाव ग्रस्त अपने बान्धवों को सामजिक कुरीतियों ,शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्रजीवन को समरस , सुसंपन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो |

Copyright © 2022-2025.All right reserved by A.D.S.V.M.I.C. SITAPUR
Site Powered By Aventa Infotech